Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 7, 2025

महानिदेशक का आदेश: शिक्षक संदर्शिका और इंग्लिश ग्रामर बुक का प्रयोग, कक्षा 3 के लिए नई संदर्शिका जल्द

 महानिदेशक का आदेश: शिक्षक संदर्शिका और इंग्लिश ग्रामर बुक का प्रयोग, कक्षा 3 के लिए नई संदर्शिका जल्द

लखनऊ, 07 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1, 2, 4 और 5 के लिए उपलब्ध कराई गई शिक्षक संदर्शिका (हिन्दी और गणित विषय) तथा इंग्लिश ग्रामर बुक आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 में भी प्रयोग की जाएंगी। 

साथ ही, कक्षा 3 के लिए हिन्दी और गणित विषय की शिक्षक संदर्शिका का मुद्रण कार्य पूर्ण होने के बाद शैक्षिक सत्र 2025-26 में उपलब्ध कराया जाएगा। 



विभाग ने सभी डायट प्राचार्यों, BSA, BEO, DCT और SRG को निर्देश दिया है कि वे इस सूचना को संलग्न पत्र और मैसेज के माध्यम से सभी शिक्षकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। यह कदम शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखने और संसाधनों के प्रभावी उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

महानिदेशक का आदेश: शिक्षक संदर्शिका और इंग्लिश ग्रामर बुक का प्रयोग, कक्षा 3 के लिए नई संदर्शिका जल्द Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link