Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 14, 2025

सुलह न करने पर रिटायर शिक्षक की डंडे से बाइक तोड़ मारपीट पर आमादा

 सुलह न करने पर रिटायर शिक्षक की डंडे से बाइक तोड़ मारपीट पर आमादा

Unnao News - उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र के

सुमरहा गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक ने दंपति और उनके बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है...




उन्नाव, संवाददाता। बीघापुर थाना क्षेत्र के सुमरहा गांव के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक ने पुलिस में तहरीर देकर दंपति व बेटे समेत चार पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। बीघापुर थाना क्षेत्र के सुमरहा गांव के रहने वाले जुरावन सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया कि वह रिटायर्ड शिक्षक है। किसानी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र का रहने वाला अंकुश पुत्र मुन्नीलाल पुरानी रंजिश मानता है।

 शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश के चलते सुलह के लिए अंकुश व उसके पिता मुन्नीलाल, मां गुड्डी तथा रामबाबू पुत्र स्व. जगन्नाथ निवासीगण गांव देवपुर बीघापुर से उन्नाव आए। इस दरम्यान जुरावन सिंह घर के बाहर मवेशियों को चारा पानी कर रहे थे। यह लोग आते ही गालियां देने लगे और विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गए। डंडे से बाइक क्षतिग्रस्त कर दी। शोर सुनकर घर के अलावा अन्य लोगों के एकत्र होने पर गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। यह लोग आज भी जान से मारने की एलानियां धमकी दे रहे हैं। रिटायर शिक्षक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया और तलाश शुरू कर दी है।

सुलह न करने पर रिटायर शिक्षक की डंडे से बाइक तोड़ मारपीट पर आमादा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link