Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, April 6, 2025

वाटर मार्क न होने से पकड़े गए नकली एनसीईआरटी की किताब बेचने वाले

 वाटर मार्क न होने से पकड़े गए नकली एनसीईआरटी की किताब बेचने वाले

प्रयागराज। एनसीईआरटी किताबों पर कंपनी का वाटर मार्क न होने से पकड़ में आए थे आरोपी। काफी समय से शहर में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की नकली किताबों का कारोबार चल रहा था। नगर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जीरो रोड स्थित श्याम जी एंड संस की दुकान से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।



इनके पास तीन बोरों में 476 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नकली एनसीईआरटी की किताबें मिलीं थीं। सूत्रों के अनुसार शहर के अंदर काफी समय से नकली एनसीईआरटी किताबों का कालाबाजारी चल रहा था। आरोपियों ने 10वीं व 12वीं कक्षा


के सभी विषयों की हूबहू एनसीईआरटी की किताब बनाकर मार्केट में बेच रहे थे। लेकिन वह एनसीईआरटी का वाटर मार्क लोगो नहीं बना पाए, जिसकी वजह से पकड़ में आ गए।


पकड़े दोनों आरोपी अश्वनी मखीजा और कृष्ण कुमार शर्मा से पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। अब पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाना शुरु कर दिया है। माना जा रहा है मुख्य आरोपी शहर का रहने वाला है। इंस्पेक्टर रोहित तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।

वाटर मार्क न होने से पकड़े गए नकली एनसीईआरटी की किताब बेचने वाले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link