Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 30, 2025

एडेड माध्यमिक के रिक्त पदों का सत्यापन पूरा, 23000 पदों पर शिक्षक भर्ती की तैयारी! माध्यमिक में 16000 से ज्यादा पद सहायक अध्यापक के

 प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रक्रिया गतिमान रहने के साथ-साथ एनआइसी लखनऊ द्वारा बनाए गए आयोग के ई-अधियाचन पोर्टल का परीक्षण भी चल रहा है। इधर, शिक्षा निदेशालय ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों से मिले अधियाचन का सत्यापन पूर्ण कर लिया है। इसमें सर्वाधिक 16000 से ज्यादा पद सहायक अध्यापकों के हैं। इसके अलावा प्रधानाचार्य के करीब 1500, प्रधानाध्यापक के लगभग 1000, प्रवक्ता के करीब 2700, सहायक अध्यापक संबद्ध प्राइमरी के 1800 से ज्यादा पद हैं। इस तरह परीक्षण के बाद पोर्टल क्रियाशील होने पर इन पदों का अधियाचन शिक्षा सेवा चयन आयोग को आनलाइन भेजने की तैयारी कर ली गई है।


एडेड माध्यमिक विद्यालयों, एडेड महाविद्यालयों, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों, अटल आवासीय विद्यालयों एवं अल्पसंख्यक कालेजों की शिक्षक भर्तियां करने के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन अगस्त 2023 में किया गया, जो कि मार्च 2024 में सदस्यों के मनोनयन के साथ क्रियाशील हुआ। आयोग विज्ञापन नहीं जारी सका। भर्तियों के लिए विभागों से अधियाचन आनलाइन लिया जाना है, जिसके लिए ई-अधियाचन पोर्टल साल भर से ज्यादा समय से तैयार करने के प्रयास चल रहे हैं। अब एनआइसी लखनऊ ने ई-अधियाचन पोर्टल का डेमो तैयार कर परीक्षण के लिए सबसे पहले आयोग और माध्यमिक शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया है। परीक्षण में मिली कमियों को ठीक कर जल्द पोर्टल फाइनल किया जाएगा। चूंकि आयोग पर शिक्षक भर्तियां करने का दबाव है, इसलिए पोर्टल निर्माण की प्रक्रिया के साथ-साथ विभागों के साथ कई बैठकें कर आयोग अधियाचन भी तैयार करा रहा है।



एडेड माध्यमिक के रिक्त पदों का सत्यापन पूरा, 23000 पदों पर शिक्षक भर्ती की तैयारी! माध्यमिक में 16000 से ज्यादा पद सहायक अध्यापक के Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link