Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 3, 2025

आज अपलोड होगा एडेड जू. हाईस्कूल भर्ती का प्रारूप

 आज अपलोड होगा एडेड जू. हाईस्कूल भर्ती का प्रारूप


प्रयागराज। सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप, समय सारिणी और अन्य विवरण सोमवार दोपहर बाद से वेबसाइट www .basiceducation.up.gov.in पर होगा। छह सितंबर 2022 को संशोधित परीक्षा परिणाम भी सोमवार से ऑनलाइन उपलब्ध होगा। अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 15 नवंबर से पांच दिसंबर तक लिए जाएंगे। एक जनवरी 2020 को जारी शासनादेश के आधार पर सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए 17 अक्टूबर 2021 को परीक्षा कराई गई थी। 15 नवंबर 2021 को परिणाम घोषित होने के बाद विवाद शुरू हो गया था। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग चयन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। विभाग ने स्कूल को इकाई मानते हुए आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया है।


आज अपलोड होगा एडेड जू. हाईस्कूल भर्ती का प्रारूप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1

Social media link