Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, December 6, 2025

परीक्षा दे रहे छठी के छात्र की दिल के दौरे से मौत

 परीक्षा दे रहे छठी के छात्र की दिल के दौरे से मौत

लखनऊ, महानगर स्थित मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में शुक्रवार को परीक्षा दे रहे कक्षा छह के छात्र अमेय सिंह उर्फ आरव (12) की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। उसे आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक और स्टाफ अस्पताल लेकर भागे, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बीआरडी अस्पताल के एमएस बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष शुक्ला ने कार्डियक अरेस्ट की आशंका जताई है।



कॉलेज प्रशासन की ओर से बताया गया कि विद्यालय में यूनिट टेस्ट चल रहे हैं। अमेय ने अंग्रेजी की परीक्षा के बाद सुबह करीब 10:40 बजे कॉपी जमा की और और वापस सीट पर जाकर पानी पीया। इसी दौरान वह अचेत होकर गिर गया। मौजूद शिक्षकों ने संभाला और तुरंत मेडिकल रूम ले गए। वहां छात्र को काफी देर तक सीपीआर दिया गया लेकिन सुधार नहीं हुआ तो तत्काल पास स्थित बीआरडी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि जब छात्र को अस्पताल लाया गया तो उसकी जेब से दवा की दो गोलियां मिली थीं। यह दवा आमतौर पर न्यूरो से जुड़े रोग में इस्तेमाल होती हैं।

घटना की सूचना पर महानगर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। महानगर इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पंचायतनामा भरकर शव उनके हवाले कर दिया गया। 


परीक्षा दे रहे छठी के छात्र की दिल के दौरे से मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link