Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 19, 2026

शिक्षकों के 87 रुपये की वापसी पर सात महीने में निर्णय नहीं

 शिक्षकों के 87 रुपये की वापसी पर सात महीने में निर्णय नहीं

प्रयागराज, । बेसिक शिक्षा परिषद के लाखों शिक्षकों के वेतन से सामूहिक बीमा योजना के नाम पर प्रतिमाह 87 रुपये की कटौती वापसी पर जिम्मेदार अफसर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। एलआईसी ने 31 मार्च 2014 के बाद से पुरानी योजना समाप्त कर दी थी। हालांकि 31 मार्च 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों के वेतन से 2022 तक कटौती होती रही। प्रयागराज में ही सितंबर 2022 तक कटौती की गई है।






बीमा बंद होने के बावजूद कटौती पर शिक्षकों ने आपत्ति की तो बेसिक शिक्षा विभाग ने चार साल पहले मासिक कटौती तो बंद कर दी लेकिन अब तक उनके रुपये वापस नहीं किए हैं। पिछले चार साल से शिक्षक रुपये वापसी की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में एक आईजीआरएस में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने पांच जनवरी को जवाब दिया है कि अंशदान कटौती की धनराशि के संबंध में 27 जून 2025 को शासन को प्रस्ताव भेजा है।




हालांकि उसके बाद अब तक रुपये वापसी पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षकों को जब सामूहिक बीमा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो उन्हें कटौती की राशि ब्याज के साथ वापस की जानी चाहिए।

शिक्षकों के 87 रुपये की वापसी पर सात महीने में निर्णय नहीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link