Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, May 8, 2020

परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प' के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत में मौजूद निधियों के माध्यम से अवस्थापना सविधाओं के में प्रयुक्त धनराशि के सम्बन्ध में आदेश जारी

विषयः ग्राम पंचायतों में 'ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम
शन कायाकल्प' के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत में मौजूद
निधियों के माध्यम से अवस्थापना सविधाओं के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार में प्रयुक्त धनराशि के
सम्बन्ध में।
महोदय,
कृपया मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के शासनादेश संख्या 270/33-3-2019 दिनांक 30 अक्टूबर,
operation kayakalp
2019 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें(छायाप्रति संलग्न), उल्लेखनीय है कि उक्त शासनादेश के
अन्तर्गत निहित प्रावधानानुसार 'ऑपरेशन कायाकल्प'केअन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त परिषदीय विद्यालयों
में 14वें वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग एवं ग्राम पंचायत निधियों का तथा जिला खनिज निधि का प्रयोग
प्रमुखता से करते हुए समस्त मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त किया जाना है।
ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 विद्यालयों में मूलभूत
अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण अथवा जीर्णोद्धार हेतु ग्राम पंचायतों की ग्राम निधि से व्यय धनराशि के
सम्बन्ध में एक प्रपत्र (प्रपत्र -1) तैयार किया गया है जिस हेतु आपको निर्देशित किया जाता है कि
ऑपरेशन कायाकल्प से सम्बन्धित सूचनाओं को निम्न्वत् प्रकिया के अनुसार संकलित किया जायेगा-
1-सम्बन्धित विकास खण्ड में सम्बन्धित ग्राम पंचायत के सचिव से समन्वय स्थापित करते हये निर्धारित
प्रपत्र पर सूचना एकत्र की जायेगी।
2-ग्राम पंचायत सचिव से प्राप्त सूचनाओं को ग्राम पंचायतवार एवं विद्यालयवार निर्धारित प्रारूप पर अद्यतन
कर ऐरणा पोर्टल के ब्लॉक लॉग-इन पर दिये गये लिंक के माध्यम से अपलोड किया जायेगा।
3- समस्त विद्यालयों से सम्बन्धित विद्यालयवार आंकड़ो की फीडिंग शत-प्रतिशत रूप से 25 मई 2020 तक
संकलित करते हुये अपलोड सुनिश्चित किया जायेगा।
4- उपरोक्त प्रकिया की समयबद्ध रूप से अनुपालन हेतु जिला बास
अनुश्रवण एवं समीक्षा की जायेगी।
उक्त सूचनायें अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं, अतः इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प' के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में ग्राम पंचायत में मौजूद निधियों के माध्यम से अवस्थापना सविधाओं के में प्रयुक्त धनराशि के सम्बन्ध में आदेश जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link