Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 25, 2021

शासन ने 25 व 27 जनवरी को सहायक अध्यापकों की प्राथमिक स्कूलों में तैनाती का आदेश जारी किया है, लेकिन बीएसए ने चार दिन की अनुमति मांगी है।


शासन ने 25 व 27 जनवरी को सहायक अध्यापकों की प्राथमिक स्कूलों में तैनाती का आदेश जारी किया है, लेकिन बीएसए ने चार दिन की अनुमति मांगी है।

कन्नौज : शासन ने 25 व 27 जनवरी को सहायक अध्यापकों की प्राथमिक स्कूलों में तैनाती का आदेश जारी किया है। लेकिन बीएसए ने चार दिन की अनुमति मांगी है। नए शिक्षकों की संख्या अधिक होने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए काउंसिलिंग 29 जनवरी तक हो सकती है 

शासन ने 25 व 27 जनवरी को सहायक अध्यापकों की प्राथमिक स्कूलों में तैनाती का आदेश जारी किया है, लेकिन बीएसए ने चार दिन की अनुमति मांगी है।


बीएसए केके ओझा ने बताया कि एक दिन में 300 शिक्षक-शिक्षिकाओं को बुलाया जाएगा। पहले दिव्यांग अभ्यर्थियों की काउंसिलिंगहोगी। उसके बाद महिलाओं का नंबर आएगा। फिर पुरुष अभ्यर्थियों को स्कूल का आवंटन होगा। बीएसए का कहना है कि छात्र संख्या के हिसाब से स्कूलों की सूची भी शासन से जारी होगी। रात तक आने की संभावना है। स्कूल आवंटन की प्रक्रिया शहरके पुलिस लाइन निकट स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में काउंसिलिंग प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि एक अभ्यर्थी की प्रक्रिया में कम से कम पांच मिनट का समय लगता है। ऐसे में दो दिन में सभी 1081 शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदस्थापन करना मुश्किल है। शासन ने 25 और 27 जनवरी को पदस्थापन की


प्रक्रिया पूरी करने के आदेश दिए हैं। इतने नए शिक्षकों को मिलेंगे स्कूल : बीएसए ने बताया कि 1081 नए शिक्षक-शिक्षिकाओं का पदस्थापन करना है। इसमें 608 महिलाएं हैं। चार दिव्यांग महिला और 22 दिव्यांग पुरुष भी शामिल हैं। पुरुष अभ्यर्थियों की संख्या 473 है। पहले दिन 300 को बुलाया गया है । अन्य अभ्यर्थियों की हाजिरी हररोज की तरह बीआरसी सदर में ही लगेगी ।

शासन ने 25 व 27 जनवरी को सहायक अध्यापकों की प्राथमिक स्कूलों में तैनाती का आदेश जारी किया है, लेकिन बीएसए ने चार दिन की अनुमति मांगी है। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link