Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, January 17, 2021

महानिदेशक के आने से पहले शिक्षक पूरी करें तैयारी : इब्राहिम

 

आगरा। उपशिक्षा निदेशक डायट मो. इन्नाहिम ने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों से कहा है कि वह 20 फरवरी के पहले प्रेरणा मिशन कौ पूरी तैयारी कर लें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद 20 फरवरी को जिले में आ रहे हैं। जिसके लिए डायट की टीम में संजीत शुक्ल, मो. नसीम, आशीष खरे, विजय विश्वकर्मा लगे हुए हैं। 

महानिदेशक के आने से पहले शिक्षक पूरी करें तैयारी : इब्राहिम


लक्ष्मणपुर ब्लाक के बाबा पारसपाल सिंह महाविद्यालय लीलापुर में आयोजित सेमिनार में बीएसए अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक संकुल,प्रधानाध्यापक सरकार के उद्देश्य मिशन प्रेरणा की सफलता के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। सेमिनार का संचालन एआरपी विजय विश्वकर्मा और अध्यक्षता कालेज प्रबंधक कमलेश बहादुर सिंह ने को।

महानिदेशक के आने से पहले शिक्षक पूरी करें तैयारी : इब्राहिम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link