Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, March 8, 2021

जूनियर वैकेंसी विशेष- - आज SCERT हुई सफल वार्ता के अनुसार सर्वेन्द्र विक्रम सर द्वारा निम्न बिंदु स्प्ष्ट किये गये है-

 जूनियर विशेष- 

आज SCERT हुई सफल वार्ता के अनुसार सर्वेन्द्र विक्रम सर द्वारा निम्न बिंदु स्प्ष्ट किये गये है- 

जूनियर विशेष-


1- आपके फॉर्म भरने का आधार स्नातक होगा।।

फॉर्म भरते वक्त विषय चुनने के लिए ऑप्शन नही मांगेगा परन्तु जब आप OMR भरेंगे तो आपको विषय चुनने होंगे और आप जिस वर्ग से स्नातक है वही विषय आपके होने चाहिए।। 



2-  बीएससी- वाले साइंस और गणित


3- जिन्होंने बीए किया है उनके लिए दो विकल्प- 

यदि आप भाषा विषय से है तो उसे चुने

अथवा यदि आप सामाजिक से तो उससे समन्धित विषय को चुनना होगा।


4- बीकॉम- के लिए भी सामाजिक होगा


5 बीटेक- के लिए सर्वेन्द्र विक्रम सर का बयान-  Let's them fight..


जिनका सीटेट जूनियर पास है और मार्कशीट नही आई है वो N/A लिख कर भरे और बाद में हलफनामा लगाकर मार्कशीट कॉउंसलिंग के समय हो जाएगी।।


नोट- प्राप्त सूचना के आधार पर ये सिर्फ एक पात्रता परीक्षा है जिसे अच्छे नंबरो के साथ आपको पास करना है इसके बाद जब विषयवार पदों को भरा जाएगा तब आगे की प्रक्रिया होगी और उस समय आपके द्वारा चुना गया विषय आपके स्नातक से मैच होना चाहिए।।

जूनियर वैकेंसी विशेष- - आज SCERT हुई सफल वार्ता के अनुसार सर्वेन्द्र विक्रम सर द्वारा निम्न बिंदु स्प्ष्ट किये गये है- Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link