Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, April 19, 2021

अप्लाई न्यू पिंक’ का संदेश आए तो हो जाएं सतर्क, लिंक के जरिए वाट्सएप पर भेजा जा रहा है वायरस: शिक्षकों समेत कई लोगों के पास आ चुके हैं संदेश

Apply New Pink Look on Your Whatsapp And Enjoy Whats app new Features | Don't Touch 

प्रयागराज : अगर आपके वाट्सएप पर ‘अप्लाई न्यू ¨पक लुक ऑन योर वाट्सएप एंड एंज्वॉय वाट्सएप न्यू फीचर्स’ नामक संदेश के साथ एक वेबसाइट का लिंक आए तो सतर्क हो जाएं। उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में वायरस आ सकता है और फिर पूरा डाटा गायब भी हो सकता है। इतना ही नहीं, आपके सभी वाट्सएप कांटैक्ट और वाट्सएप ग्रुप में यह लिंक वाला संदेश स्वयं फारवर्ड हो जाएगा। लिहाजा ऐसा संदेश मिलने के बाद उस लिंक को कतई ओपन न करें।







रविवार को दारागंज निवासी शिक्षक अमित दुबे समेत तमाम लोगों के पास यह संदेश पहुंचा। अमित दुबे ने बताया कि उनके सभी ग्रुप में करीब 22 सौ संदेश इस लिंक के आए, जिसके बाद वह सभी ग्रुप से लेफ्ट हो गए। इसी तरह राजरूपपुर निवासी शशांक सिंह और अशोक नगर के मोहित कुमार के पास भी ऐसा संदेश आया। इसी बीच वाट्सएप पर इस लिंक के प्रति सचेत करने वाले संदेश भी वायरल हो गए। हालांकि, किसी ने इसकी शिकायत अभी तक साइबर थाने में नहीं की है। लेकिन कुछ लोग वाट्सएप का नया फीचर्स समझकर लिंक को ओपन कर सकते हैं, जो खतरनाक हो सकता है। बोल्ड अक्षर में लिखे अप्लाई न्यू ¨पक से पहले एक गुलाबी गुब्बारा भी बना हुआ है। साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल का कहना है सही वेबसाइट से पहले एचटीटीपी लिखा होता है और उसके बाद वेबसाइट का नाम होता है। जबकि इसमें एचटीटीपी के बार कोलन और स्लैस है, जो कि गलत है और इसको खोलना खतरनाक साबित हो सकता है।


’>>लिंक के जरिए वाट्सएप पर भेजा जा रहा है वायरस


’>>शिक्षक समेत कई लोगों के पास आ चुके हैं संदेश

अप्लाई न्यू पिंक’ का संदेश आए तो हो जाएं सतर्क, लिंक के जरिए वाट्सएप पर भेजा जा रहा है वायरस: शिक्षकों समेत कई लोगों के पास आ चुके हैं संदेश


अप्लाई न्यू पिंक’ का संदेश आए तो हो जाएं सतर्क, लिंक के जरिए वाट्सएप पर भेजा जा रहा है वायरस: शिक्षकों समेत कई लोगों के पास आ चुके हैं संदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link