Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 11, 2021

जुलाई में आ सकता है टीजीटी 2016 सा. विज्ञान का रिजल्ट

 प्रयागराज : प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) परीक्षा की तैयारी कर रहे सामाजिक विज्ञान विषय के प्रतियोगी उलझ्नन में हैं। वजह यह है कि 2021 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है और 2016 का सामाजिक विज्ञान विषय का अंतिम परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में अंतिम परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी भी 2021 की

जुलाई में आ सकता है टीजीटी 2016 सा. विज्ञान का रिजल्ट


टीजीटी की सात व आठ अगस्त को होने act wwe मेँ शामिल होंगें। दोनों परीक्षा में सफल होने वालों के कारण बाद में तमाम अभ्यर्थी वेटिंग के चक्कर में उलझ जाने की आशंका से पशोपेश में हैं। 202 की टीजीर्टी भर्ती में 12603 पद हैं। इस परीक्षा की तिथि घोषित कर दिए जाने पर पिछली परीक्षा में शामिल प्रतियोगी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पहुंच गए। मांग उठाई कि 2016 का रुका हुआ अंतिम परिणाम नई परीक्षा के पहले घोषित किया जाए। प्रतियोगी छात्र राजेश यादव का कहना है कि पिछला परिणाम घोषित कर दिए जाने और कालेज आवंटित कर दिए जाने पर सफल हुए अभ्यर्थी सात, आठ अगस्त, 2021 को होने वाली की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। परिणाम बाद में आने पर दोनों परीक्षाओं मेँ सफल होने वालों के कारण अन्य अभ्यर्थी वेटिंग के फर में फंस जाएंगे। वेटिंग लिस्ट में शामिल कई अभ्यर्थी अभी भी ज्वाइनिंग पाने के लिए भटक रहे हैं। चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर का कहना है कि 2021 की परीक्षा की तैयारी के साथ- साथ 2016 के सामाजिक विज्ञान विषय का परिणाम घोषित किए जाने की भी तैयारी तेजी से चल रही है।

जुलाई में आ सकता है टीजीटी 2016 सा. विज्ञान का रिजल्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link