Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 11, 2021

बीएसए को ई-पाठशाला के बारे में नहीं बता पाए मास्साब, वेतन पर रोक

 पीलीभीत। बीएसए चंद्रकेश सिंह ने अमरिया ब्लाक क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। कंपोजिट स्कूल बंद पाए गए। ऐसे स्कूलों के स्टाफ का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। स्कूल शिक्षक ई-पाठशाला के बारे में जवाब नहीं दे पाए।

बीएसए को ई-पाठशाला के बारे में नहीं बता पाए मास्साब, वेतन पर रोक


शनिवार को बीएसए ने सबसे पहले सुबह आठ बजकर मिनट पर कंपोजिट स्कूल कांशीराम कॉलोनी का निरीक्षण किया तो यह बंद मिला। समस्त स्टाफ का वेतन काटने के निर्देश दिए। इसके बाद प्राथमिक और उच्च प्राथमिक बरातबोझ का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय निसरा में इंचार्ज अध्यापक मेहरून निशा ने स्कूल में कोई काम नहीं कराया। ड्रेस का ऑनलाइन डीबीटी भी नहीं कराया गया। वर्ष 2020-21 का खाद्यान्न आनलाइन अपलोड नहीं कराया जाना पाया गया। ई-पाठशाला के बारे में पूछने पर कोई जवाब नहीं दे पाई। उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरिया सहगवां में इंचार्ज अध्यापक मुसयदा मिली। एमडीएम समेत अन्य योजनाओं की डीबीटी नहीं मिली। ई-पाठशाला के बारे में जवाब नहीं दे पाई। इस पर वेतन रोक दिया गया। सिरसी स्कूल बंद पाया गया। यहां पर सभी का वेतन काटने के निर्देश दिए गए।

बीएसए को ई-पाठशाला के बारे में नहीं बता पाए मास्साब, वेतन पर रोक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link