Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 7, 2021

तीन साल पहले (2018) की खबर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल...... शिक्षक चप्पल पहनकर व बिना दाढ़ी बनाए नहीं आ सकेंगे स्कूल....

 तीन साल पहले (2018) की खबर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल:यह खबर तीन साल पुरानी है.

लखनऊ। प्रदेश भर में बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक अब बिना दाढ़ी बनाए और चप्पल पहन कर नहीं आ सकेंगे। उन्हें स्मार्ट दिखना होगा। इसके लिए कृषि उत्पादन आयुक्त एवं बेसिक शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार ने शिक्षकों के काम के पैरामीटर तय कर दिए हैं। अगर वे मानक पर खरा नहीं उतरेंगे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इतना हो नहीं, इन विद्यालयों की अलग पहचान के लिए डॉ. कुमार ने 5 बिंदु तय किए हैं।

 





डॉ. कुमार बृहस्पतिवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के शासन से निदेशालय तक के अफसरों से परिचय बैठक में मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से प्रतिस्पर्धा करनी है। तो अपने को हर स्तर पर शिक्षकों को 4 आई व स्कूल परिसर के लिए 5 मानक पर खरा उतरना होगा बदलना होगा। स्कूलों का माहौल बदलना होगा तो शिक्षकों को भी हर मायने में प्राइवेट से खुद को बेहतर सबित करना होगा। उन्होंने इसके लिए 4-आई और 5 कायों का फॉर्मूला सुझाया।

उन्होंने अफसरों को शिक्षकों की ठेकेदारी प्रधा खत्म करने और शासन से स्कूल तक किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार स्वीकार न किए जाने की बात कही। उन्होंने 50 वर्ष पार बाले कर्मियों को स्क्रीनिंग के बारे में. सहित विभाग कौ विभिन्‍न योजनाओं जानकारी मांगी, लेकिन अधिकारी ब कार्यक्रमों पर अलग-अलग चर्चा नहीं दे पाए। उन्होंने मिड डे मौल करने कौ बात कही है। 



तीन साल पहले (2018) की खबर सोशल मीडिया पर हो रही वायरल...... शिक्षक चप्पल पहनकर व बिना दाढ़ी बनाए नहीं आ सकेंगे स्कूल.... Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link