🅰️ *चुनाव अपडेट*
👉 *CEC सुशील चंद्र ने कहा है कि इस बार 5 राज्यों की 690 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि कोविड सेफ इलेक्शन कराना चुनाव आयोग का उद्देश्य है. CEC ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौती पूर्ण है!!*
*👉यूपी समेत 5 राज्यो में चुनावो का एलान। अचार संहिता लागू हुई।*
**यूपी की 403 विधानसभा समेत 690 सीटो पर होंगे चुनाव।*
👉 *यूपी समेत 5 राज्यो में चुनावो का एलान!!*
**अचार संहिता लागू हुई। यूपी की 403 विधानसभा समेत 690 सीटो पर होंगे चुनाव।*
**वर्चुअल रैली पर हमारा जोर रहेगा'*
**भीड़ कम करने को पोलिंग स्टेशन बढ़ाये गए हैं: चुनाव आयोग*
*हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं*
**चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोरोना की वजह से चुनाव प्रभावित हुए हैं. ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि कैसे चुनाव कराए जाएं.*
*18.34 करोड़ वोटर चुनाव में हिस्सा लेंगे*
**मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 18.34 करोड़ वोटर इस चुनाव में हिस्सा लेंगे!!*
➡मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान
➡मतदान कर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी
➡मतदान का एक घंटे समय बढ़ाया गया – CEC।
#Delhi #ElectionCommission #ElectionCommissionOfIndia https://t.co/6KA3KUdnL0
#ElectionCommission #UPElection2022
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस- चुनाव में पदयात्रा, रोड शो पर रोक रहेगी- मुख्य चुनाव आयुक्त
#ElectionCommission #UPElection2022
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस- सभी चुनाव कर्मियों को वैक्सीन की दोनो डोल लगी होगी, यूपी में 90 फीसदी लोग वैक्सीन की एक डोज ले चुके हैं, 52 फीसदी लोग दोनो डोज ले चुके हैं - मुख्य चुनाव आयुक्त
