Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, August 4, 2022

Basic shiksha news: सात शिक्षक समेत चौबीस जिम्मेदार अनुपस्थित मिले

 महराजगंज शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों की टीम ने मंगलवार को फरेंदा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। उनको आख्या पर प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सात शिक्षकों के वेतन तथा 12 शिक्षामित्र व पांच अनुदेशक के मानदेय रोक दिया है। साथ ही सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।



प्राथमिक विद्यालय पिपरा मीनी के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक दिनेश गौड़ तथा शिक्षामित्र कांति शर्मा व शशिकला अनुपस्थित मिलीं। कंपोजिट विद्यालय हरपुर में शिक्षक राजेश शर्मा व दिनेश चौहान, प्राथमिक विद्यालय पिपरहवा में शिक्षामित्र बिंदु देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा तहसीलदार में अनुदेशक अखिलेश गैरहाजिर मिले। कुमार


पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर अयोध्या में अनुदेशक भोलेनाथ गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय गढ़वा में शिक्षामित्र सीमा प्रसाद कंपोजिट विद्यालय ठाकुर नगर में शिक्षक 



नीलम व शिक्षामित्र रामजी, प्राथमिक विद्यालय कैथवलिया सर्वजीत में शिक्षामित्र वंदना मिश्रा अनुपस्थित मिली। प्राथमिक विद्यालय उदितपुर में शिक्षामित्र कुसुमलता, प्राथमिक विद्यालय खजुरिया में शिक्षक मनीष गुप्ता व शिक्षामित्र ज्ञानेंद्र, प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर में शिक्षामित्र अमरजीत यादव कंपोजिट विद्यालय परसिया बुजुर्ग में अनुदेशक हेमलता व श्याममोहन गैरहाजिर रहे।


प्राथमिक विद्यालय देउरवा में शिक्षक प्रीति यादव, कंपोजिट विद्यालय चौतरवा में शिक्षामित्र सुधा कंपोजिट विद्यालय पोखरभिंडा में अनुदेशक मंजीत यादव, कंपोजिट विद्यालय सेखुई में शिक्षामित्र शैलेंद्र चौबे व अभय चौ तथा प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में शिक्षक श्वेता पाठक अनुपस्थित मिली।

Basic shiksha news: सात शिक्षक समेत चौबीस जिम्मेदार अनुपस्थित मिले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link