Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, August 6, 2022

Primary ka master:पोर्टल पर शिक्षकों का डेटा करें अपडेट

 शादी के अलावा असाध्य रोगी शिक्षकों की अपलोड होगी जानकारी

रायबरेली। स्कूलों में जमे अतिरिक्त शिक्षकों के तबादले को लेकर बीएसए ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। गुरुवार को सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को मानव संपदा पोर्टल पर जिले के सभी आठ हजार शिक्षकों से संबंधित डेटा को अपडेट कराने के साथ ही जानकारी को सही कराने के । आदेश दिए है। सभी बीईओ से 11 अगस्त  तक पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण डेटा न होने के संबंध में प्रमाणपत्र भी तलब किया है। पोर्टल पर शिक्षकों की शादी के अलावा असाध्य रोगियों से संबंधित जानकारी भी अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं।



 जिले में 2500 से अधिक प्राथमिक व  जूनियर हाईस्कूल संचालित हैं। आरटीई के तहत स्कूलों में छात्रों की संख्या के हिसाब से शिक्षकों की तैनाती का आदेश है, लेकिन जिले में तमाम ऐसे स्कूल हैं जहां छात्र संख्या तो कम है, लेकिन शिक्षकों की ने संख्या अधिक है। इसके विपरीत तमाम ऐसे । स्कूल भी हैं जहां क्षमता से बहुत की कम शिक्षक तैनात हैं छात्र संख्या और शिक्षको के अनुपात में अंतर होने के कारण शासन की मंशा पूरी नहीं हो पा रही है। शासन ने स्कूलों की सूची तैयार कर कम शिक्षक वाले स्कूलों में स्थानांतरित व समायोजित करने के आदेश दिए हैं। शासन से पत्र आने के बाद जिले में कवायद शुरू कर दी गई है। बीएसए ने सभी बीईओ को पत्र जारी करके मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का डेटा अपडेट कराने के साथ ही त्रुटियों को दूर कराने के आदेश दिए हैं, जिससे तबादले और समायोजन का काम शुरू किया जा सके।

Primary ka master:पोर्टल पर शिक्षकों का डेटा करें अपडेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link