Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, October 5, 2022

शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर छह लाख हड़पे

 शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर छह लाख हड़पे


लखनऊ, । आशियाना में जालसाज ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर सैन्य अफसर के भतीजे समेत दो लोगों ने छह लाख रुपये हड़प लिये। पीड़ित जालसाज के घर पहुंचा तो उसके परिवारीजनों ने उसे धमकी दी। इसके अलावा आशियाना में ही बिजली विभाग का कर्मचारी बताकर एक महिला से 49 हजार रुपये ठग लिये। पुलिस कार्रवाई दोनों मामलों में रिपोर्ट लिखने तक ही सीमित रही।



आशियाना के सरपोर्टगंज में रहने वाले रिटायर सैन्यकर्मी जगदीश प्रसाद ने एफआईआर लिखायी कि नवम्बर, 2021 में उनके यहां प्रयागराज के सुरेन्द्र कुमार यादव किराये पर रहते थे। सुरेन्द्र के साथ शिवम रहता था। सुरेन्द्र ने खुद को शिक्षा विभाग का कर्मचारी बताया था। एक महीने बाद सुरेन्द्र ने यह कहकर मकान खाली कर दिया था कि उसे सरकारी आवास आवंटित हो गया है। इसके बाद भी दोनों में मिलना जुलना जारी रहा। इस दौरान ही सुरेन्द्र ने शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके भतीजे व एक अन्य से छह लाख रुपये ले लिये। काफी समय तक नौकरी नहीं मिली तो रुपये लौटाने को कहा तो वह धमकी देने लगा। उसके घर वालों ने भी पीड़ित को धमकाया।

शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर छह लाख हड़पे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link