Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 5, 2022

Primary ka master: शिक्षकों के शैक्षिक विवरण का होगा सत्यापन

 बिजनौर। शासन यूपी बोर्ड UP board परीक्षक आदि की नियुक्ति में कथित फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सतर्क हो गया है। विद्यालयों के जिन शिक्षकों teachers का डाटा अर्थात शैक्षिक विवरण पहले से ही बोर्ड की वेबसाइट पर फीड है, उनका सत्यापन होगा। जिले में राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय तथा वित्तविहीन 390 विद्यालय Vidyalaya है। इन विद्यालयों vidyalaya में करीब 2500 शिक्षक Teacher कार्यरत हैं। शासन यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए शिक्षकों teachers का शैक्षिक विवरण हर साल परिषद की वेबसाइट पर फीड कराता है। शासन को परीक्षकों की नियुक्ति आदि में कथित फर्जीवाड़ा के आरोप लगने की शिकायत मिलती रहती है। मामले को गंभीरता से लिया गया।








डीआईओएस Dios रामाज्ञा कुमार के अनुसार जिन शिक्षकों teachers का डाटा यूपी बोर्ड UP board की वेबसाइट पर पहले से ही फीड है उनका सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन ब्लॉक स्तर पर गठित टीम करेंगी। सत्यापन के लिए 11 टीम बना दी गई है। साथ ही नवनियुक्त शिक्षकों teachers का शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर फीड होना है। सत्यापन की आखिरी Date 10 दिसंबर है। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।

Primary ka master: शिक्षकों के शैक्षिक विवरण का होगा सत्यापन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link