Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 29, 2023

Primary ka master: मिड डे मील में गरम हो रहे थे शिक्षिकों के टिफिन, कटेगा वेतन

 लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों का रोका वेतन, बीएसए से मांगी आख्या



मुजफ्फरनगर। परिषदीय विद्यालयों में सहायक निदेशक सहारनपुर योगराज सिंह के निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली। स्कूल में मिड-डे-मिल के खाने में अध्यापकों ने अपने टिफिन गर्म होने के लिए रखे थे। इन अध्यापकों के वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।

सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा सहारनपुर योगराज सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी बेगमपुर, रोहाना खुर्द, कंपोजिट विद्यालय रोहाना कलां, प्राथमिक विद्यालय हरी नगर व कमपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय तिगरी विकासखंड सदर का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय हरी नगर में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मिड-डे मिल में बनाई गई ताहरी में अध्यापकों ने अपने टिफिन गर्म करने के लिए रखे थे। यह देख एडी बेसिक नाराज हुए। उन्होंने कहा कि इससे भोजन दूषित हो सकता है। प्रधानाध्यापक मंजू, सहायक अध्यापक स्वाति शर्मा और मनीषा के टिफिन पाए जाने पर उनका वेतन वृद्धि रोके जाने के बीएसए शुभम शुक्ला को निर्देश दिए।


Primary ka master: मिड डे मील में गरम हो रहे थे शिक्षिकों के टिफिन, कटेगा वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link