Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, May 15, 2023

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक को पागल बंदर ने दौड़ा कर काटा।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक को पागल बंदर ने दौड़ा कर काटा। 

देवरिया जिले के लार ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय खरकतुला के सहायक अध्यापक श्री राकेश कुमार जब एक कक्षा में पढ़ाने के पश्चात जब दूसरी कक्षा मे बरामदे से होकर जा रहे थे तभी अचानक ही बंदर ने दौड़ा कर काट लिया। विद्यालय में चार दिवारी न होने के कारण विद्यालय के आस पास कुत्ते और बंदरो का आतंक मचा रहता है। बंदर द्वारा श्री राकेश कुमार को इतनी जबरदस्त तरीके से काटा गया की कटे हुए स्थान से तेज रक्त स्राव होने लगाओ वो बेहोश हो गए । आनन फानन में विद्यालय के अन्य स्टाफ द्वारा उनको सीएचसी लार ले जाया गया। जहां उनका इलाज़ किया गया और आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल देवरिया जाने के लिए लार अस्पताल प्रशासन ने निर्देशित किया। 

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक को पागल बंदर ने दौड़ा कर काटा


सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी लार श्री एस एन प्रजापति लार सीएचसी पहुंचे और उचित इलाज के संदभ में चिकित्साधिकारी से बात किया। और बंदर को पकड़ने के लिए वन विभाग से संपर्क कर लिखित कार्यवाही करने की बात कही ।क्योंकि इस घटना से बच्चों और उनके अभिवावको में दहशत व्याप्त है तथा वो बंदर के पकड़े जाने तक अपने पाल्यो को विद्यालय भेजने से मना कर दिया। 

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक को पागल बंदर ने दौड़ा कर काटा। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link