Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 1, 2024

दुखद घटना:- सड़क दुघर्टना में हुई शिक्षक की मौत

 *दुखद घटना....*



फतेहपुर84 ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय कठिघरा में शिक्षक के पद पर तैनात कानपुर नौबस्ता निवासी दीपक वर्मा की सड़क दुघर्टना में दुखद हुई मौत कल शाम शिक्षक दीपक वर्मा अपने दो भाईयों एवं भतीजे के साथ दर्शन करनें हेतु उरई जा रहे थे।अभी पनकी के समीप पहुंचे ही थे कि तभी डम्फर नें उनकी नई कार में पीछे से टक्कर मारी दी।भीषण टक्कर लगने से दीपक वर्मा एवं एक अन्य की मौत हो गई वहीं एक अन्य लोग का अस्पताल में इलाज चल रहा है।इस दुखद घड़ी में ईश्वर मृत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को दुख सहन करनें की क्षमता प्रदान करें।

ओम शांति शांति शांति 👏👏👏

दुखद घटना:- सड़क दुघर्टना में हुई शिक्षक की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link