Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 17, 2024

प्रशिक्षण का पैसा शिक्षको के खाते में PFMS पोर्टल द्वारा खाते में भेजे जाने के संबंध में

 जनपद स्तरीय संदर्भदाताओं के आनुषंगिक व्यय के भुगतान हेतु जिला परियोजना कार्यालय द्वारा PFMS Portal पर सभी प्रतिभागियों का Vendor के रूप में पंजीकरण किया जाएगा।


विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण में प्रतिभागी शिक्षकों के आनुषंगिक व्यय के भुगतान हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा PFMS Portal पर सभी प्रतिभागियों का Vendor के रूप में पंजीकरण किया जाएगा तथा तत्संबंधी सूचना जिला परियोजना कार्यालय को भुगतान हेतु प्रेषित की जाएगी।


संदर्भदाताओं द्वारा 05 दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण पूर्ण करने तथा शिक्षकों द्वारा 04 दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय बैचवार प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त ही आनुषंगिक व्यय का भुगतान जिला परियोजना कार्यालय द्वारा PFMS Portal के माध्यम से किया जाएगा।


समस्त एस०आर०जी/ए०आर०पी०/डायट मेंटर्स द्वारा प्रशिक्षण के प्रत्येक दिन के अंत में प्रतिभागियों की उपस्थिति DCF के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।


आनुषंगिक व्यय का भुगतान प्रत्येक बैच का प्रशिक्षण पूर्ण होने के 05 दिवस के अन्दर सुनिश्चित किया जाये।


PFMS Portal के माध्यम से प्राप्त धनराशि को स्वयं चेक करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया जाये।


आनुषंगिक व्यय के भुगतान के उपरान्त अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर प्रबन्ध पोर्टल पर भौतिक एवं वित्तीय प्रगति Capacity building of Teachers of Grades 1 to 5 (New) मद में भरा जायेगा



प्रशिक्षण का पैसा शिक्षको के खाते में PFMS पोर्टल द्वारा खाते में भेजे जाने के संबंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link