Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 13, 2024

शिक्षा विभाग बिहार: 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी छुट्टी में मिशन दक्ष के तहत स्कूलों में विशेष कक्षा

 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी छुट्टी में मिशन दक्ष के तहत स्कूलों में विशेष कक्षा 

15 अप्रैल से 15 मई तक ग्रीष्मावकाश अवधि में मिशन दक्ष अन्तर्गत विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षा संचालन किया जायेगा। 1 दिसम्बर 2023 से कमजोर छात्रों के लिए 'मिशन दक्ष अन्तर्गत कक्षा-03 से कक्षा-08 तक के हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित के बुनियादी कौशल में बहुत कमजोर छात्रों को चिह्नित कर विद्यालय के ही शिक्षकों द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस को विद्यालय में नियमित कक्षा संचालन के उपरान्त छोटे-छोटे समूह में अलग से पढ़ाया जा रहा है। 



राज्य सरकार बच्चों की मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा (संशोधन) नियमावली, 2019 के उपनियम (1) यानि कंडिका-1 में उल्लेखित है कि वार्षिक परीक्षा में कोई बच्चा अनुत्तीर्ण होता है तो ऐसे बच्चे को विशेष शिक्षण दी जाएगी एवं परीक्षाफल घोषित होने के दो माह के भीतर पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर निर्देश दिया है कि सभी 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 15 अप्रैल, 2024 से 15 मई, 2024 ग्रीष्मावकाश के अवधि में ।'मिशन दक्ष' अन्तर्गत विशेष दक्ष कक्षाओं का संचालन किया जाना है। 15 अप्रैल, 2024 से 15 मई, 2024 (ग्रीष्मावकाश) की अवधि में प्रत्येक कार्य दिवस को प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक विशेष कक्षा संचालित की जायेगी। 

शिक्षा विभाग बिहार: 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी छुट्टी में मिशन दक्ष के तहत स्कूलों में विशेष कक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link