Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 13, 2024

Primary ka master Bihar: मिड-डे मील में लापरवाही पर 1111 बीआरसी नपे

 मिड-डे मील में लापरवाही पर 1111 बीआरसी नपे 

पटना, मुख्य संवाददाता। मध्याह्न भोजन की समीक्षा में लापरवाही बरतनेवाले राज्य के 1111 प्रखंड साधनसेवी (बीआरसी) का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय ने शुक्रवार यह कार्रवाई की। साथ ही इनके तीन दिन के वेतन की भी कटौती हो सकती है। एक से दस अप्रैल तक निरीक्षण के क्रम में इन प्रखंड साधनसेवी के कामकाज में खामी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई हुई है।



इन प्रखंड साधनसेवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीन दिनों के अंदर इन्हें जवाब देना है। सबसे अधिक सीवान जिले के 148 प्रखंड साधन सेवी पर कार्रवाई हुई है। वहीं मधुबनी के 69,लखीसराय के 64 और पटना जिला के 40 प्रखंड साधनसेवी पर गाज गिरी है। इनके द्वारा स्पष्टीकरण देने के बाद ही वेतन शुरू करने पर निर्णय लिया जाएगा। स्पष्टीकरण नहीं देने वाले प्रखंड साधनसेवी का 3 दिन का वेतन काटेगा।

Primary ka master Bihar: मिड-डे मील में लापरवाही पर 1111 बीआरसी नपे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link