*महानिदेशक महोदया के सभी BSA को वी सी के दौरान स्पष्ट निर्देश*
जिन शिक्षकों से अच्छे सम्बन्ध हैं उनके स्कूल में कल सुबह 7.45 AM से 9.00AM के बीच पहुंचकर अटेंडेंस लगवाएं।
पर्सनली सभी DC, BEO, ARP भी मधुर सम्बन्ध वाले शिक्षकों के यहां सुबह-सुबह जाकर प्रेरणा ऐप पर अटेंडनेस लगवाएं।
सभी BSA शिक्षक संगठनों से 1 मिनट नहीं वरन उन्हें बैठाकर 1 से 2 घण्टे समझाएं, अध्यापक के कर्तव्य समझाएं, उन्हें इमोशनल करें।
सभी अध्यापकों को बताएं कि मीडिया द्वारा उन्हें बुरा भला कहा जा रहा है, अटेंडेंस लगाकर बताएं कि आप कर्मठ अध्यापक हैं बाकियों से अलग हैं।
*"0% अथवा अति न्यून अटेंडेंस होने के कारण सामूहिक रूप से कारवाई करने में समस्या आ रही है।"* (ध्यान दें सभी शिक्षक - एकता को तोड़ने का प्रयास)
सभी BSA ध्यान दें...जब कुछ अध्यापक अटेंडेंस दे देंगे तो ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोधियों का मनोबल स्वत: टूटेगा। शिक्षकों को बताएं कि सभी राज्यों से ऑनलाइन डेटा जा रहा है।
*"संगठनों के पदाधिकारियों से बाकी शिक्षकों को अलग कर काम करें।"* (समझिए कैसे संगठनों और शिक्षकों में रार डालने की कोशिश)
सभी BSA सुनिश्चित करें कि कल का अटेंडेस डाटा किसी भी हाल में शून्य न हो।
.jpg)
