Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 10, 2024

Primary ka master: सोशल मीडिया पर शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी आदेश रद्द करने की अफवाह

 सोशल मीडिया पर आदेश रद्द करने की अफवाह*


उधर देर शाम सोशल मीडिया पर इस आदेश को रद्द करने की बात होती रही। सोशल मीडिया पर यह बात चलती रही कि यह आदेश रद्द हो गया।


*उधर इससे संबंधित अधिकारियों ने आदेश रद्द की बात से साफ मना कर दिया।*



शिक्षक के देर से आने का असर कक्षाओं पर


शिक्षकों के विरोध के बीच बेसिक शिक्षा विभाग ने डिजिटल उपस्थिति को बच्चों के हित के लिए बेहतर बताया है। विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमकेएस सुंदरम ने कहा कि यदि कोई शिक्षक एक या दो घंटे देरी से स्कूल आता है, तो कक्षा के दो पीरियड बर्बाद हो जाते हैं। इसलिए शिक्षकों की उपस्थिति को मजबूत करना जरूरी है। उपस्थिति दर्ज करने के लिए आधे घंटे का अतिरिक्त समय भी दिया गया है, जो एक पीरियड के बराबर है। इसलिए, शिक्षकों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि वे अगली पीढ़ी को पढ़ा रहे हैं, प्रशिक्षण दे रहे हैं और उसका विकास कर रहे हैं। इस नेक प्रयास में कुछ असुविधाएं हो सकती हैं। हमें भावी पीढ़ी की बेहतरी के लिए उन असुविधाओं को सहन करने की जरूरत है। 



Primary ka master: सोशल मीडिया पर शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी आदेश रद्द करने की अफवाह Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link