जासं, पटना : सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसलिंग
गुरुवार से डीआरसीसी कार्यालय में शुरू हुई। पहले दिन
148 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। भीड़ को
नियंत्रण करने के लिए कुल छह काउंटर खोले गए हैं।
पुनपुन से आए एक अभ्यर्थी ने बताया कि आवंटित
स्लाट के अनुसार, काउंटर पर पहुंच गए हैं, लेकिन भीड़
अधिक होने के कारण कागजात की जांच में देरी हो रही
है। वहीं, सदिसोपुर से आई प्रियंका कुमारी ने बताया
कि कागजात की जांच में अधिक समय लग रहा है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने बताया
कि पहले दिन 150 शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग
के लिए बुलाया गया था, जिनमें 148 अभ्यर्थियों की
कागजातों की जांच की गई।