Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 6, 2024

स्कूल में मीट बनाकर की शराब की दावत प्रधानाध्यापक सस्पेंड

 संतकबीरनगर। सेमरियावां ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय अहिरौली प्रथम में बुधवार की रात शिक्षकों ने मीट की दावत की। इसकी सूचना कार्यवाहक प्रधान ने बीएसए को दी। सुबह कार्यवाहक प्रधान विद्यालय पहुंचे तो किचन में कुकर में मीट और एकल कक्ष में शराब की बोतल मिली। उनकी सूचना पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। प्रकरण की जांच बीईओ पौली अर्जुन प्रसाद को सौंपी गई है।



अहिरौली गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार की सुबह बीएसए अमित सिंह को फोन कर सूचना दी कि बुधवार की रात में विद्यालय में मीट बनाया गया और शराब की दावत हुई। इसके बाद गांव के कार्यवाहक प्रधान राजीव प्रताप के साथ चंद्रभूषण सिंह, धनंजय, उमेश आदि ने भी बीएसए से इसकी शिकायत की। किचन में कुकर में मीट व एकल कक्ष में शराब की बोतल भी पड़ी मिली। संवाद

स्कूल में मीट बनाकर की शराब की दावत प्रधानाध्यापक सस्पेंड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link