Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, October 20, 2024

सात शिक्षकों का अटैचमेंट निरस्त, भेजा गया मूल स्कूल

 सात शिक्षकों का अटैचमेंट निरस्त, भेजा गया मूल स्कूल

लखनऊ,। शहर के प्राइमरी स्कूलों में सात और शिक्षक नियम विरुद्ध सम्बद्ध पाए गए हैं। बीएसए ने इनके अटैचमेंट निरस्त कर मूल विद्यालय में कार्य भार ग्रहण करने का निर्देश जारी किया है। सम्बद्ध शिक्षक पाए जाने पर उस इलाके बीईओ जिम्मेदार होंगे। अब तक अटैचमेंट वाले 31 शिक्षक पकड़ में आ चुके हैं।


नियमत इन शिक्षकों का अटैचमेंट एक वर्ष के लिये हुआ था लेकिन बीईओ और बीआरसी के बाबू की मिलीभगत से यह शिक्षक 12 वर्ष से जमे हुए थे।


दो माह पहले मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड सूचनाओं की पड़ताल में शिक्षकों के अटैचमेंट का मामला बीएसए ने पकड़ा है। कुछ शिक्षक हाईकोर्ट गए लेकिन उनको राहत नहीं मिली।



31 शिक्षकों के अचैटमेंट निरस्त कर मूल स्कूल भेजा इस बाबत बीएसए राम प्रवेश का कहना है कि 31 शिक्षकों के अचैटमेंट निरस्त कर मूल स्कूल भेजा गया है। ज्वाइन न करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी। बता दें कि अटैचमेंट के नए मामले आने पर बीईओ जिम्मेदार होंगे।

सात शिक्षकों का अटैचमेंट निरस्त, भेजा गया मूल स्कूल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link