Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 13, 2025

मौत के बाद क्या होता है... इंटरनेट पर सर्च कर नौवीं के छात्र ने की खुदकुशी

 मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित एपेक्स कॉलोनी में शनिवार रात नौवीं के छात्र ने खुदकुशी कर ली। मूलरूप से बुलंदशहर के एक गांव निवासी छात्र ने कनपटी से देसी तमंचा सटाकर खुद को गोली मारकर जान दी।


पुलिस जांच में पता चला है कि मां और बड़े भाई के गलत संगत पर डांटने पर छात्र ने खुदकुशी की। इससे पहले छात्र ने मोबाइल में गूगल और यूट्यूब पर गरुड़ पुराण और मौत के बाद क्या होता, सर्च किया था। छात्र के आत्मघाती कदम से परिवार सदमे में है।


मूलरूप से बुलंदशहर के एक गांव निवासी महिला मेडिकल कॉलेज में नर्स हैं। उनके पति की करीब एक वर्ष पूर्व बीमारी के कारण


मौत हो गई थी। परिवार जागृति विहार में किराए के मकान में रहता था। छह माह पूर्व उन्होंने एपेक्स कॉलोनी में मकान खरीदा था। वे यहां 17 वर्षीय बड़े बेटे और छोटे बेटे नौवीं के छात्र के साथ रह रही थीं। शनिवार रात करीब आठ बजे नर्स की ड्यूटी खत्म होने पर बड़ा बेटा उन्हें बाइक पर मेडिकल कॉलेज से लेकर घर लौटा था।






उस समय छात्र घर की बालकोनी में खड़ा था। मां और भाई को आते हुए देख वह कमरे में चला गया। छात्र ने कनपटी से तमंचा सटाकर खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर मां और भाई कमरे की ओर दौड़े तो अंदर से




दरवाजा बंद था। खिड़की तोड़कर वे कमरे में दाखिल हुए तो वहां छात्र लहूलुहान पड़ा था। पड़ोसियों की मदद से परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी लेकर शव मोर्चरी भेजा। मौके से तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।



सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि छात्र ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर खुदकुशी की है। जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। छह माह पहले तक छात्र अपने मामा के यहां जनपद बुलंदशहर में रहता था। दादी की मौत के बाद से वह अपनी मां और भाई के पास आकर रहने लगा था। वह गढ़ रोड पर काली नदी के समीप स्कूल में पढ़ता था।

मौत के बाद क्या होता है... इंटरनेट पर सर्च कर नौवीं के छात्र ने की खुदकुशी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link