Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, February 8, 2025

परिषदीय स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, बीएसए ने जारी किए नोटिस

 फिरोजाबाद, । जिला एवं तहसील स्तरीय टास्क फोर्स समिति के सदस्यों द्वारा 15 से 31 जनवरी तक परिषदीय स्कूलों के किए गए निरीक्षण में 53 शिक्षक, शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र और अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने संबंधितों को नोटिस जारी करते हुए जवाब-तलब किया है। शासन ने प्रत्येक माह परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन किया है। 




संबंधित अधिकारियों को प्रेरणा पोर्टल पर आनलाइन निरीक्षण रिपोर्ट अपलोड करनी होती है। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि 15 से 31 जनवरी तक किए गए निरीक्षण में आटेपुर की स्वीटी शर्मा, प्राथमिक स्कूल नगला तुला की ओमवती देवी, केएम मानसी, सेनावली की दीपमाला, आशा देवी, पूनम, मीना, खेरिया की गीता, संजय कुमार, उच्च प्राथमिक स्कूल डिवायची के उपेंद्र कुमार, डुंडपुरा के अर्जुन सिंह, निकाऊ के ओमकार सिंह, पैंढत के अनुज कुमार गौतम, नगला किरार के रमेश चंद्र, हाथवंत की प्रीती, कुबेरपुर हरिवंश शर्मा, किशनपुर द्वितीय की प्रियंका, रुद्रपुर की आशा देवी, नीम खेरिया की आस्था यादव, मुहम्मदाबाद की सुलेखा, जाजपुर के ब्रजराज सिंह, आजमपुर सिलोटा सुभनेश कुमार यादव, पुष्पादेवी, शाहपुर के सैय्यद खालिक उल हसन नकवी अनुपस्थित पाए गए।


परिषदीय स्कूलों से गायब मिले 53 शिक्षक, बीएसए ने जारी किए नोटिस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link