Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, March 8, 2025

परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षा की 250 कॉपियां गायब

 बोर्ड परीक्षा की कॉपियां गायब होने की जानकारी मिली है। जमा करने ले जाते समय रास्ते में कहीं गिर जाने की बात केन्द्र व्यवस्थापक ने बतायी है। यह लापरवाही है।

-विशाल भारद्वाज, डीएम, कुशीनगर




कुशीनगर, कुशीनगर के जनता इंटर कॉलेज सोहसा मठिया केन्द्र पर परीक्षा के बाद हाईस्कूल की अंग्रेजी की ढाई सौ के आसपास कॉपियां शुक्रवार को गायब हो गईं।


यह सूचना खुद स्कूल के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद ने बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर दी। संकलन केन्द्र प्रभारी उमेश उपाध्याय ने इसकी सूचना डीआईओएस को दे दी है। डीएम ने इसे लापरवाही मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम कसया को भी पुलिस के साथ कॉपियां खोजने में लगाया गया है। उधर, इस संबंध में बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि उक्त विद्यार्थियों की परीक्षा रविवार को कराई जाएगी।




शुक्रवार को सोहसा मठिया परीक्षा केन्द्र पर ढाई से तीन सौ के बीच छात्रों ने हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा दी। परीक्षा समाप्त होने के बाद कॉपियों का बंडल बनाकर केन्द्र व्यवस्थापक कपिलदेव प्रसाद उन्हें जमा करने के लिए संकलन केन्द्र बुद्ध इंटर कॉलेज, कुशीनगर के लिए निकले। जनता इंटर कॉलेज, सोहसा मठिया के प्रधानाचार्य ने बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर पहुंचकर बताया कि वह स्कूल से अंग्रेजी की कॉपियां लेकर चले थे मगर कॉपियों का बंडल शायद कहीं गिरकर गायब हो गया है।

परीक्षा के बाद बोर्ड परीक्षा की 250 कॉपियां गायब Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link