Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 22, 2025

सिपाही के 14,209 बढ़े पदों पर भर्ती होगी

 सिपाही के 14,209 बढ़े पदों पर भर्ती होगी

प्रयागराज, । केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 में 53690 पदों पर चयन होगा।



कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) को विभिन्न विभागों से मिली संशोधित सूचना में पदों की संख्या में 14209 का इजाफा हुआ है। आयोग की ओर से पांच सितंबर को जब ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए तो रिक्त पद 39481 थे। पहले पुरुष व महिला के पद क्रमश: 35612 व 3869 थी जो अब क्रमश: 48320 व 5370 हो गए हैं। सीआईएसएफ के पदों में सर्वाधिक 9,426 की वृद्धि हुई। आवेदन के समय सीआईएसएफ में 7145 रिक्त पद थे जो अब बढ़कर 16571 हो गए हैं। इस भर्ती के लिए देशभर से 5269500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। उससे पहले 2024 में 47,45,501 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था।




सिपाही के 14,209 बढ़े पदों पर भर्ती होगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link