Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 16, 2025

शिक्षिकाओं समेत तीन की मौत

 शिक्षिकाओं समेत तीन की मौत

कानपुर, । नारामऊ में मंगलवार को जीटी रोड पर विपरीत दिशा में चल रही कार बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस से जा टकराई। हादसे में दो शिक्षिकाओं समेत तीन की मौत हो गई, जबकि एक शिक्षिका को गंभीर हालत में रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस चालक और कंडक्टर भाग निकले। बस चालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है।


कल्याणपुर के कश्यप नगर निवासी 22 वर्षीय विशाल द्विवेदी कार से शिक्षक चंद्रप्रकाश मिश्रा और तीन शिक्षिकाओं नया शिवली रोड निवासी 37 वर्षीय आकांक्षा मिश्रा, 41 वर्षीय अंजुला मिश्रा निवासी विश्वबैंक बर्रा व 35 वर्षीय रिचा अग्निहोत्री निवासी गूबा गार्डेन को लेकर रोज सफीपुर, उन्नाव स्थित स्कूल जाता था। मंगलवार को चंद्रप्रकाश गए नहीं। विशाल तीनों शिक्षिकाओं को लेकर स्कूल जा रहा था। सुबह 7:40 बजे रतन प्लेनेट के सामने कार में ईंधन डलवाने के लिए विशाल विपरीत दिशा पर गाड़ी चलाने लगा। कार अचानक पनकी के शिक्षक अशोक पांडेय की बाइक से टकरा गई। इसपर डर कर विशाल ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी तभी चौबेपुर से आ रही बस से कार जा टकराई। हादसे में आकांक्षा, अंजुला, रिचा और विशाल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। उन्हें हैलट भेजा गया जहां डॉक्टरों ने आकांक्षा, अंजुला और विशाल को मृत घोषित कर दिया।

शिक्षिकाओं समेत तीन की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link