Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 29, 2025

शिक्षिका देशद्रोह में नामजद

 शिक्षिका देशद्रोह में नामजद

लखनऊ, । सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विवादित टिप्पणी में लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री काकोटी पर हसनगंज कोतवाली में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर सहमंत्री ने तहरीर में डॉ. माद्री पर देश की अखंडता, संप्रभुता को खतरे में डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। एलयू ने भी डॉ. माद्री को नोटिस जारी किया है।

इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह ने बताया कि 26 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. माद्री कोकाटी ने एक्स हैण्डल से कई पोस्ट किए थे। जिसमें कई आपत्तिजनक टिप्पणी भी थी। असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट का इस्तेमाल पाक से संचालित होने वाले एक्स अकाउंट pti_promotion से रिपोस्ट किया गया। एबीवीपी महानगर सहमंत्री विपिन शुक्ला ने तहरीर दी। जिसके आधार पर माद्री काकोटी के खिलाफ देशद्रोह, राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने, सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, लोकशांति भंग करने और आईटी एक्ट की धाराएं लगाई गईं हैं।


शिक्षिका देशद्रोह में नामजद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link