Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, April 12, 2025

रिटायरमेंट से पूर्व पसंदीदा जिले में स्थानांतरण पर विचार का निर्देश

 रिटायरमेंट से पूर्व पसंदीदा जिले में स्थानांतरण पर विचार का निर्देश

प्रयागराज, । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जलकल विभाग आगरा से सहारनपुर स्थानांतरित अधिशासी अभियंता विजय बहादुर सिंह की गृह जनपद के अलावा नजदीकी जिले में तैनाती के बारे में विचार कर आदेश करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति डॉ वाईके श्रीवास्तव की खंडपीठ ने विजय बहादुर सिंह की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए दिया है।


याची का कहना है कि 11 जून 2024 के शासनादेश के अनुसार यदि सरकारी कर्मचारी का रिटायरमेंट दो साल बचा हो तो पसंदीदा जिले में तैनाती करने की व्यवस्था की गई है। याची प्रयागराज में तैनाती चाहता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के हवाले से कहा शासनादेश इसे जारी करने वाले प्राधिकारियों पर बाध्यकारी होंगे लेकिन इसकी अनदेखी की जा रही है।


याचिका में आगरा से सहारनपुर स्थानांतरण को चुनौती दी गई थी। कोर्ट से राहत न मिलने पर एकल पीठ के आदेश को विशेष अपील में चुनौती दी गई। कहा गया कि अब वह स्थानांतरण का विरोध नहीं, बल्कि शासनादेश का पालन कराने की मांग कर रहा है।

रिटायरमेंट से पूर्व पसंदीदा जिले में स्थानांतरण पर विचार का निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link