अब हर स्कूल में होंगे दो शिक्षक, समायोजन पर मंथन, पढ़िए सूचना
जिले District का कोई भी स्कूल School अब शिक्षक विहीन या एकल न रहे इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। शिक्षा shiksha की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए ऐसे हर स्कूल में अब दो शिक्षक Teacher तैनात करने की तैयारी है। इसके लिए शासनादेश जारी हो चुका है।शिक्षकों Teacher के समायोजन के लिए डीएम DM की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। हर परिषदीय स्कूल में 2-2 शिक्षक तैनात करने का आदेश जारी किया गया है। जिन स्कूलों school में दो से अधिक शिक्षक हैं वहां से शिक्षकों Teacher को उन स्कूलों में समायोजित किया जाना है जो एकल शिक्षक या शिक्षक विहीन हैं। जिले District के परिषदीय स्कूलों school की अगर बात की जाए तो 454 प्राइमरी स्कूल School और 410 जूनियर स्कूल School ऐसे हैं जहां कोई शिक्षक Teacher नहीं है।
जबकि जिले के 30 प्राइमरी व 185 जूनियर स्कूल महज एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। इन स्कूलों में अब कम से कम दो अध्यापकों की तैनाती की कवायद शुरू हो गई है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि शिक्षकों के अंत: जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन का शासनादेश जारी हुआ है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थानांतरण के नियम तय किए जा रहे हैं। समायोजन की आड़ में किसी को मनमानी नहीं करने दी जाएगी।

