Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, January 15, 2026

सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 477 केंद्रों पर , 24-25 जनवरी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी: अनुचित साधन के प्रयोग से बचने की चेतावनी

 सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 477 केंद्रों पर , 24-25 जनवरी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी: अनुचित साधन के प्रयोग से बचने की चेतावनी

24-25 जनवरी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी



प्रयागराज। लोक सेवा आयोग ने 24 और 25 जनवरी को प्रस्तावित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह के अनुसार अभ्यर्थी वेबसाइट से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।




अनुचित साधन के प्रयोग से बचने की चेतावनी




प्रयागराज। लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को फिर से चेतावनी दी है कि भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधन का प्रयोग करने से बचें। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार छह-सात दिसंबर को आयोजित परीक्षा में चार अभ्यर्थियों के खिलाफ एफआईआर कराते हुए उन्हें आजीवन डिबार कर दिया गया है। लिहाजा आगामी परीक्षाओं में अनुचित साधन के उपयोग से बचें अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।




प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) सामाजिक विज्ञान की भर्ती परीक्षा 17 जनवरी को सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में 26 जिलों के 477 केंद्रों पर कराई जाएगी। 17 को ही तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा के लिए 26 जिलों में 356 केंद्र बनाए गए हैं। 18 जनवरी को नौ जिलों के 247 केंद्रों पर पहली पाली में अंग्रेजी जबकि दूसरी पाली में 80 केंद्रों पर शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा प्रस्तावित है।




24 जनवरी को गोरखपुर और कानपुर के 26 केंद्रों पर पहली पाली में कला व 28 केंद्रों पर कृषि/उद्यानकर्म की परीक्षा होगी। 25 जनवरी को केवल कानपुर के 21 केंद्रों पर पहली पाली में उर्दू व नौ केंद्रों पर दूसरी पाली में संगीत विषय की परीक्षा होगी। माघ मेले के मद्देनजर प्रयागराज में परीक्षा नहीं कराई जा रही है।


सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 477 केंद्रों पर , 24-25 जनवरी की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी: अनुचित साधन के प्रयोग से बचने की चेतावनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link