Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, January 9, 2026

6673 स्कूलों के 12.05 लाख बच्चों की बनेगी आईडी

 6673 स्कूलों के 12.05 लाख बच्चों की बनेगी आईडी




प्रयागराज। ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ की परिकल्पना को साकार करते हुए जिले के 6673 परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीआईएससीई, सीबीएसई, आश्रम पद्धति विद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय एवं मदरसा बोर्ड में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12 तक के लगभग 12.05 लाख छात्र-छात्राओं की 12 अंको की यूनिक अपार (आटोमेटेड परमानेन्ट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) आईडी तैयार करायी जा रही है। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि अपार आईडी के लिए माता-पिता/अभिभावक की सहमति अनिवार्य है। छात्र-छात्रा के अकादमिक इतिहास का विवरण डिजिलॉकर में संरक्षित रहेगा। यू-डायस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं होने पर विद्यालय की मान्यता छीनी जाएगी। प्रबंधक एवं प्रधानाध्यापक बच्चों का डाटा यू-डायस पोर्टल पर अंकित कर लें ताकि कोई भी बच्चा अपार आईडी से वंचित न रह जाए।

6673 स्कूलों के 12.05 लाख बच्चों की बनेगी आईडी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Huebhdhdj

Social media link