Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 21, 2020

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा शिक्षक का निलंबन आदेश जारी किया आदेश की प्रति नीचे देखें

निलम्बन आदेश
श्री ब्रजेश कुमार वर्मा सशि० प्रा०वि० सुभानीखेड़ा विकासखण्ड मियॉगंज जनपद उन्नाव के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई कि सम्बन्धित शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया/फेसबुक पर हिन्दू देवताओं यथा भगवान श्री राम जी एवं भगवान श्री शंकर जी पर अशोभनीय. अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
जिस समय पूरा देश एकजट होकर कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ रहा है, ऐसे समय में श्री ब्रजेश कुमार वर्मा द्वारा धार्मिक भावनाएँ भडकाने एवं शान्तिभंग करने के उददेश्य से की गई उक्त टिप्पणियाँ किसी भी दशा में शोभनीय नहीं है। श्री वर्मा का यह कृत्य कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लघंन हैं।
अस्तु श्री ब्रजेश कुमार वर्मा स०शि० द्वारा धार्मिक भावनाएँ भड़काने, शान्तिभंग करने के उद्देश्य‌ से सोशल मीडिया/फेसबुक पर टिप्पणियाँ करने एवं कर्मचारी आचरण नियमावली का अनुपालन न किये जाने
के प्रथम दृष्टया आरोपी परिलक्षित होने के प्रति तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है तथा निलम्बन अवधि
में श्री ब्रजेश कुमार वर्मा को कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी मियॉगंज में सम्बद्ध किया जाता हैं।
श्री ब्रजेश कुमार वर्मा निलम्बित सशि0 के विरूद्ध संस्थित अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रकरण की जॉच हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी गंजमुरादाबाद उन्नाव को जॉच अधिकारी नामित किया जाता है। आरोप पत्र, जॉच अधिकारी द्वारा निर्गत करके अधोहस्ताक्षरी के अनुमोदनोपरान्त निलम्बित स०शि० को 15 दिवस के अन्दर प्राप्त कराया जायेगा तथा आरोप पत्र का उत्तर प्राप्त करके, सुनवाई का समुचित अवसर प्रदान करते हुए, युक्तियुक्त एवं साक्ष्यधारित जॉच आख्या नियुक्ति प्राधिकारी को प्रस्तुत की जायेगी।
श्री ब्रजेश कुमार वर्मा निलम्बित स०शि० द्वारा किसी अन्य सेवा अथवा व्यवसाय में संलग्न न रहने का प्रमाण पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी मियाँगंज को प्रस्तुत किये जाने पर वित्तीय हस्तपुस्तिका भाग 2 से 4 के प्राविधानानुसार जीवन निर्वाह भत्ता अनुमन्य होगा।

(प्रदीप कुमार पाण्डेय)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
उन्नाव
प्र०सं०:बेसिक/98~/02 /2020-21 दिनांकित।
प्रतिलिपि:-निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. जिलाधिकारी, उन्नाव।
2. वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा उन्नाव।
3. खण्ड शिक्षा अधिकारी, मियाँगंज।
4. जांच अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी गंजमुरादाबाद।
5. श्री ब्रजेश कुमार वर्मा निलम्बित स०शि० को खण्ड शिक्षा अधिकारी मियॉगंज के माध्यम से।
R:04.2010
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
(उन्नाव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा शिक्षक का निलंबन आदेश

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव द्वारा शिक्षक का निलंबन आदेश जारी किया आदेश की प्रति नीचे देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts
block id 9566 site www.updatemarts.in block 2x1

Social media link