कार्यालय जिलाधिकारी, महोबा
पत्रांक 1639/जे.ए./2020-21
दिनांक : 19 अप्रैल, 2020
जिला पूर्ति अधिकारी,
महोबा
------------------
जनपद में समस्त कोटे की दुकानों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती
की गयी है, जिनका उत्तरदायित्व कि वे राशन का वितरण पूर्ण पारदर्शी प्रकिया के
साथ एवं ठीक प्रकार से सम्पादित करायें ।
यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कुछ नोडल अधिकारी उन्हें
आवंटित दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे राशन वितरण में दुकानदारों द्वारा
अनियमितता की जा सकती है । आपको निर्देशित किया जाता है कि समस्त नोडल
अधिकारियों की दुकानों पर उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा प्रतिदिन शाम को मुझे
प्रगति/वस्तुस्थिति से अवगत भी करायें ।
( अवधेश कुमार तिवारी )
4.जिलाधिकारी, महोबा
प्रतिलिपि - निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. अपर जिलाधिकारी (वि/रा), महोबा
2. उपजिलाधिकारी, महोबा/चरखारी/कुलपहाड़
ศไหาพ
( अवधेश कुमार तिवारी )
जिलाधिकारी, महोबा
पत्रांक 1639/जे.ए./2020-21
दिनांक : 19 अप्रैल, 2020
जिला पूर्ति अधिकारी,
महोबा
------------------
जनपद में समस्त कोटे की दुकानों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती
की गयी है, जिनका उत्तरदायित्व कि वे राशन का वितरण पूर्ण पारदर्शी प्रकिया के
साथ एवं ठीक प्रकार से सम्पादित करायें ।
यह शिकायतें प्राप्त हो रही है कि कुछ नोडल अधिकारी उन्हें
आवंटित दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं, जिससे राशन वितरण में दुकानदारों द्वारा
अनियमितता की जा सकती है । आपको निर्देशित किया जाता है कि समस्त नोडल
अधिकारियों की दुकानों पर उपस्थिति सुनिश्चित करायें तथा प्रतिदिन शाम को मुझे
प्रगति/वस्तुस्थिति से अवगत भी करायें ।
( अवधेश कुमार तिवारी )
4.जिलाधिकारी, महोबा
प्रतिलिपि - निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. अपर जिलाधिकारी (वि/रा), महोबा
2. उपजिलाधिकारी, महोबा/चरखारी/कुलपहाड़
ศไหาพ
( अवधेश कुमार तिवारी )
जिलाधिकारी, महोबा