Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, September 15, 2020

संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

 संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

प्रयागराज- संविदा भर्ती के विरोध में उत्तर प्रदेश में हर तरफ प्रदर्शन हो रहा है. बेरोजगारी काा आलम जोर पकड़ रहाा है. बेरोजगारों का कहना है कि एक तरफ तोो सरकार भर्तियां नहींंंं निकाल रही है. वहीं दूसरी तरफ संविदा भर्तीी का प्रस्ताव के निर्देश दे दिए गए हैं. हम इसका विरोध करते हैं. 

इस प्रदर्शन से कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह प्रदर्शन दिन भर चला. युवा मंच के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. था देर शाम उन्हें रिहा किया गया. 



एनएसयूआई कार्यकर्ताओंं की पुलिस से झड़प हो गई. आपको बता दें कि 69000 भर्ती को 2 साल होने जा रहे हैं परंतुुुु यह अभी भी पूरी नहींंं दिख रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि एग्जाम निकलनेेे के बाद भी नौकरी मिल जाए यह सुनिश्चित नहींं है. 

अभ्यर्थियों ने कहा सरकार के ऐसे फरमान का हम विरोध करते हैं. कांग्रेस व सपा नेताओं ने भी इसका विरोध किया.
समाजवादी युवा संगठन ने भी इस भ्रष्टाचार ,महंगाई, रोजगारी के खिलाफ अपनी आवाज उठाई तथा  सरकार का जमकर विरोध किया.

संविदा भर्ती के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link