Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 21, 2020

नशे में धुत हेड मास्टर संजय सिंह ने बीएसए कार्यालय में किया हंगामा, फाइल फेंकी, कंप्यूटर तोड़ा, गिरफ्तार

मिठौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लेदवा का प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने नशे में धुत होकर विद्यालय के समय में ही बीएसए कार्यालय पहुंच कर उत्पात मचाया. कार्यालय के कंप्यूटर व प्रिंटर को तोड़ दिया.

कर्मियों के हाथ से फाइल लेकर उन्हें फेंक दिया. इससे बीएसए कार्यालय में हड़कंप मच गया. कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे.मामला इस कदर बेकाबू हो गया कि कार्यालय में ताला बंद कर पुलिस को बुलाना पड़ा.

प्रभारी बीएसए की सूचना पर कोतवाल मनीष सिंह ने कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी इंचार्ज अंकित सिंह को मौके पर भेजा,इसके बाद पुलिस टीम नशे में धुत शिक्षक को पकड़ ले गई.उसका मेडिकल परीक्षण कराया. दूसरी तरफ प्रभारी बीएसए ने एसपी को लिखित तहरीर भेजी.जिस पर कार्रवाई शुरू हो गई. ऐसे में हेड मास्टर के निलंबन की आशंका प्रबल हो गई है.

नशे में धुत हेड मास्टर संजय सिंह ने बीएसए कार्यालय में किया हंगामा, फाइल फेंकी, कंप्यूटर तोड़ा, गिरफ्तार


फर्जी दरोगा बन वसूली में भी पकड़ा जा चुका है हेड मास्टर संजय सिंह, कई बार हो चुका है सस्पेंड


बेसिक शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक संजय सिंह किसी परिचय का मोहताज नहीं है उसकी दबंगई के किस्से विभाग में लंबे समय से चर्चा में हैं, संजय सिंह कई बार हंगामा कर चुके हैं. बीएसए से भी उलझने में नहीं हिचकता,तत्कालीन बीएसए जेपी सिंह,जगदीश शुक्ल से भी उलझ गया.विभागीय चर्चा के मुताबिक फर्जी दरोगा बन वसूली के मामले में वह पकड़ा जा चुका है.जेल भी जा चुका है उसके खौफ का आलम यह है कि खंड शिक्षा अधिकारी भी उसके खिलाफ कार्रवाई से परहेज करते हैं कोई उस से उलझना नहीं चाहता पर बुधवार को बीएसए कार्यालय में हदों की सीमा लांघ दी.

कार्यालय कर्मचारियों के मुताबिक संजय सिंह नशे की हालत में पहुंचा मुंह में मथुरा की बदबू आ रही थी.कार्यालय में पहुंचते ही वह बीएसए को गाली देने लगा अन्य कर्मियों से भी उलझ गया.कार्यालय के कंप्यूटर व प्रिंटर को तोड़ दिया फाइल भी उठा कर इधर-उधर फेंक दिया. इस मामले में कलेक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अंकित सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी छानबीन के बाद आरोपित हेड मास्टर संजय सिंह को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया गया. तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी बीएसए श्याम सुखी पटेल ने बताया कि आरोपित हेड मास्टर संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभागीय पत्र एसपी को भेज दिया है. एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि बीएसए कार्यालय में शिक्षक के हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे कब्जे में ले ली है. मेडिकल परीक्षण के बाद तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

Primarykamaster, Primary ka master,updatemarts, update-marts,updatemarts.in, uptetnews,basic Shiksha news,updatemarts news,basic education department

नशे में धुत हेड मास्टर संजय सिंह ने बीएसए कार्यालय में किया हंगामा, फाइल फेंकी, कंप्यूटर तोड़ा, गिरफ्तार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link