Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 18, 2021

प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक के आयोजन के क्रम में जनवरी माह की बैठक दिनांक 21 जनवरी 2020 (बृहस्पतिवार) को यूट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित किये जाने के सम्बंध में

 

प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक के आयोजन के क्रम में जनवरी माह की बैठक दिनांक 21 जनवरी 2020 (बृहस्पतिवार) को यूट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित किये जाने के सम्बंध में



सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO, SRG, ARP, डायट मेंटर एवं शिक्षक संकुल के सदस्य कृपया ध्यान दें-


अवगत कराना है कि राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा मिशन प्रेरणा के अंतर्गत प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में जनवरी माह की बैठक दिनांक 21 जनवरी 2020 (बृहस्पतिवार) को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12: 30 बजे तक यू- ट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित की जायेगी।  

उक्त यू- ट्यूब बैठक के एजेंडा बिंदु संलग्न पत्र में उल्लिखित हैं।



★ दिनाँक : 21 जनवरी, 2020

★ दिन : बृहस्पतिवार

★ समय : पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे;

★ मीटिंग लिंक : https://youtu.be/Hq5YSX9Qxzs



अतः सभी BSA, BEO, DCs एवं SRGs से अनुरोध है कि बैठक की जानकारी सभी ARP एवं शिक्षक संकुल के साथ साझा करें। सुनिश्चित करें कि 100% शिक्षक संकुल एवं ARP उक्त यूट्यूब सेशन में जुड़ें। दिसंबर माह में केवल 20 हज़ार सदस्यों की उपस्थिति ही दर्ज की गई थी। यह बैठक सभी शिक्षक संकुल एवं ARPs के लिए अनिवार्य है। इस माह 100% उपस्थिति दर्ज करने का लक्ष्य है।


आज्ञा से,

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक के आयोजन के क्रम में जनवरी माह की बैठक दिनांक 21 जनवरी 2020 (बृहस्पतिवार) को यूट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित किये जाने के सम्बंध में


प्रति माह शिक्षक संकुल की बैठक के आयोजन के क्रम में जनवरी माह की बैठक दिनांक 21 जनवरी 2020 (बृहस्पतिवार) को यूट्यूब सेशन के माध्यम से आयोजित किये जाने के सम्बंध में Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link