Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, March 7, 2021

जूनियर हाईस्कूलों शिक्षक भर्ती:- वेबसाइट पर विषयों का विकल्प नहीं, विषयवार संख्या नदारद

  प्रयागराज : प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। चार दिन में ही शनिवार शाम छह बजे तक करीब 42 हजार से अधिक ने पंजीकरण कराया और 13 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से आवेदन किया। प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक के 1504 सहित 1894 पदों की लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को एक साथ कराई जाएगी। सहायक अध्यापक के लिए एक और प्रधानाध्यापक पद के लिए दो प्रश्नपत्र होंगे। अभ्यर्थी 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

जूनियर हाईस्कूलों शिक्षक भर्ती:- वेबसाइट पर विषयों का विकल्प नहीं, विषयवार संख्या नदारद


आवेदन कर रहे अभ्यर्थी वेबसाइट पर विषयों का विकल्प न मिलने से परेशान हैं। ज्ञात हो कि शासनादेश में कहा गया था कि अभ्यर्थी को भाषा (हंिदूी, संस्कृत व अंग्रेजी में से एक), सामाजिक अध्ययन, गणित व विज्ञान विषय में एक का चयन करना होगा। लेकिन, वेबसाइट पर विषयों का विकल्प ही नहीं है। इसकी शिकायत परीक्षा संस्था से की गई। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि ओएमआर पर अभ्यर्थी को विकल्प देना होगा और उसी के आधार पर परिणाम जारी होगा। अभी सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो स्नातक उत्तीर्ण हैं। वहीं, विषयवार पदों का ब्योरा नियुक्ति के समय शिक्षा निदेशालय जारी करेगा, क्योंकि चयन के लिए अंतिम रूप से मेरिट बनेगी। लिखित परीक्षा एक तरह से अर्हता इम्तिहान ही है।

जूनियर हाईस्कूलों शिक्षक भर्ती:- वेबसाइट पर विषयों का विकल्प नहीं, विषयवार संख्या नदारद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link