Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 22, 2021

शिक्षक की मौत, 96 और मिले कोरोना संक्रमित

श्रावस्ती : वैश्विक महामारी कोविड-19 से ग्रसित शिक्षक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है। बुधवार को 96 और संक्रमित मिलने की पुष्टि की गई है। 434 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।


शिक्षक की मौत, 96 और मिले कोरोना संक्रमित



सिरसिया क्षेत्र में तैनात शिक्षक की कोरोना रिपार्ट पाजिटिव आने के बाद लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीएमओ डा. एपी भार्गव ने बताया कि 96 नए संक्रमित मिलने के बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 434 हो गई है। इनमें से 394 का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। बुधवार को कोरोना से जंग जीतकर 15 लोग स्वस्थ हुए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 81 एक्टिव कंटेटमेंट जोन हैं। इनमें से इकौना में 12, गिलौला में 13, भंगहा में 12, जमुनहा में 11, सिरसिया में 20 व भिनगा क्षेत्र में 13 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। लोगों से मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने व कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील


की जा रही है ।

शिक्षक की मौत, 96 और मिले कोरोना संक्रमित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link