दुःखद घटना*
वीना चौहान शिक्षामित्र (प्राथमिक विद्यालय कोट का पुरा कम्पोजिट) ग्राम पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के बाद से कोरोना संक्रमित हुईं
वीना चौहान w/o अरविन्द भदौरिया ग्रामपंचायत रुदमुली तहसील बाह जिला आगरा की रहने वाली थीं
आज ज़िन्दगी की जंग हार गईं
परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर परिवार को दुःख की इस घड़ी को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।