Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, June 18, 2021

एलटी ग्रेड-2018 की भर्ती में अर्हता मामले में आयोग मौन, चयनितों में बेचैनी

 प्रयागराज : पेपर लीक प्रकरण में फंसी एलटी ग्रेड-2018 की भर्ती उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पूरी कर ली है, लेकिन अभ्यर्थियों की दिक्कत खत्म नहीं हो रही है। अर्हता के विवाद में हंिदूी विषय में चयनित 474 अभ्यर्थियों की नियुक्ति फंसी है। आयोग ने हंिदूी विषय में इंटरमीडिएट में संस्कृत व स्नातक में हंिदूी विषय अनिवार्य किया था। इसके साथ बीएड की उपाधि भी होनी चाहिए थी, लेकिन काफी चयनित ऐसे हैं, जिन्होंने इंटरमीडिएट में संस्कृत नहीं लिया था। इससे उनकी नियुक्ति रुकी है। आयोग के अधिकारी मामला हाई कोर्ट में लंबित होने का हवाला दे रहे हैं। यूपीपीएससी ने एलटी ग्रेड-2018 हंिदूी विषय का परिणाम 28 सितंबर, 2020 को जारी किया।

एलटी ग्रेड-2018 की भर्ती में अर्हता मामले में आयोग मौन, चयनितों में बेचैनी


इसमें 1433 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।, जिसमें से 474 चयनितों की फाइल अर्हता विवादित होने के कारण रुकी है। चयनितों का दावा है कि एनसीटीई के नियमानुसार वे सहायक अध्यापक बनने की योग्यता रखते हैं। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान का कहना है कि आयोग ने एनसीटीई द्वारा जारी निर्देश के आधार पर कला विषय में 86 अभ्यर्थियों की फाइलें शिक्षा निदेशालय भेज दी हैं। हंिदूी विषय में भी लागू होना चाहिए, जिससे चयनितों को नियुक्ति मिल सके।

एलटी ग्रेड-2018 की भर्ती में अर्हता मामले में आयोग मौन, चयनितों में बेचैनी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link